इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भी लगाएगी ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 09:12 PM (IST)

साउथम्पटन : वेस्टइंडीज की तरह इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भी अगले सप्ताह शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी शर्ट पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो लगाएगी। खिलाड़ी अपने कॉलर पर काले रंग की मुठ्ठी का लोगो लगाएंगे जिस पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लिखा होगा। इसे अलीशा होसाना ने डिजाइन किया है जो वैटफोर्ड सॉकर टीम के कप्तान ट्रॉय डीनी की प्रेमिका हैं।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बयान में कहा- यह महत्वपूर्ण है कि अश्वेत समुदाय के साथ एकजुटता दिखाई जाए और समानता और न्याय को लेकर जरूरी जागरूकता पैदा की जाए। उन्होंने कहा- इस कार्य में इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन एकजुट है और जहां भी नस्लवादी पूर्वाग्रह मौजूद है उसे हटाने के उद्देश्य के पूर्ण समर्थन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मंच का इस्तेमाल करेंगे। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट बुधवार से साउथम्पटन में खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News