County Championships : इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन ने एक ओवर में लुटाए 43 रन, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 06:06 PM (IST)
खेल डैस्क : काउंटी चैंपियनशिप में गेंदबाजों की पिटाई जारी है। अभी बीते दिनों ही इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर को लीसेस्टरशायर के लिए खेलते हुए एक ओवर में 38 रन लुटाने पड़े थे। शोएब की सरी से खेलने वाले डैन लॉरेंस ने पिटाई की थी। अब इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की पिटाई हुई है। ससेक्स की ओर से खेल रहे रॉबिन्सन को लीसेस्टरशायर के बल्लेबाज लुई किम्बर ने सबक सिखाया है। चौथी पारी में बल्लेबाजी करने आए किम्बर ने न सिर्फ रॉबिन्सन के एक ओवर में 43 रन खींचे और साथ ही साथ लंच तक 91 गेंदों पर ही नाबाद 190 रन बना लिए।
LOUIS KIMBER HAS TAKEN 43 OFF AN OVER pic.twitter.com/kQ4cLUhKN9
— Vitality County Championship (@CountyChamp) June 26, 2024
गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की यह पिटाई 59वें ओवर में देखने को मिली। ओवर में ओली को 2 छक्के और 6 छक्के पड़े। ओली ने ओवर में तीन नो बॉल भी फेंकी जिनपर लुईस किम्बर ने चौके लगाए। ऐसे गया ओवर-
58.6 : रॉबिन्सन to लुई किम्बर, 1 रन
58.6 : रॉबिन्सन से लुई किम्बर, नो बॉल, 4 रन
58.5 : रॉबिन्सन से लुई किम्बर, 4 रन
58.5 : रॉबिन्सन से लुई किम्बर, नो बॉल, 4 रन
58.4 : रॉबिन्सन से लुई किम्बर, 4 रन
58.3 : रॉबिन्सन से लुई किम्बर, 6 रन
58.2 : रॉबिन्सन से लुई किम्बर, 4 रन
58.2 : रॉबिन्सन से लुई किम्बर, नो बॉल, 4 रन
58.1 : रॉबिन्सन से लुई किम्बर, 6 रन
मुकाबले की बात करें तो ससेक्स ने पहले खेलते हुए ओली कार्टर के 142 गेंदों पर 96 तो जॉन सिम्पसन के 258 गेंदों पर 29 चौकों की मदद से बनाए गए 183 रन की बदौलत 442 रन बनाए। जवाब में लीसेस्टरशायर ने पहली पारी में पीटर हैंडकॉब के 92, वियान मुल्डर के 53 रनों की बदौलत 275 रन बना लिए। ससेक्स ने दूसरी पारी में खेलते हुए सीन हंड के 65 और टॉम एस्लॉप के 81 रनों की बदौलत 296 रन बना लिए। लीसेस्टरशायर को जीत के लिए 463 रन का लक्ष्य मिला था। मध्यक्रम के फेल होने पर लुई किम्बर ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ रन बनाए। मैच के आखिरी दिन लंच तक लुई 190 रन (18 चौके, 16 छक्के) बनाकर खेल रहे थे। जबकि उनकी टीम को 95 रनों की जरूरत थी। क्योंकि लीसेस्टरशायर 7 विकेट गंवा चुका है। ऐसे में मुकाबला रोचक हो गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लीसेस्टरशायर : ऋषि पटेल, इयान हॉलैंड, लुईस हिल (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, वियान मुल्डर, लुईस गोल्ड्सवर्थी, लुईस किम्बर, बेन कॉक्स (विकेटकीपर), बेन माइक, स्कॉट करी, जोश हल
ससेक्स : टॉम हैन्स, ओलिवर कार्टर, टॉम अलसॉप, जेम्स कोल्स, जॉन सिम्पसन (विकेटकीपर), फिन हडसन-प्रेंटिस, डैनी लैम्ब, जैक कार्सन, नाथन मैकएंड्रयू, ओली रॉबिन्सन, सीन हंट