पूर्व कप्तान का बड़ा बयान, बेयरस्टॉ के साथ जो किया, उस पर इंग्लैंड को शर्म आनी चाहिए

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 12:13 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट का मानना है कि मौजूदा टीम प्रबंधन को शर्म आनी चाहिए जिसने जॉनी बेयरस्टॉ के टेस्ट कैरियर के साथ न्याय नहीं किया है। 

विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टॉ को भारत के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेले और फिर कार्यभार प्रबंधन के चलते स्वदेश लौट आए। बेयरस्टॉ भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन बॉयकॉट का मानना है कि उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जोस बटलर की जगह खेलना चाहिये था। 

बटलर को पहले टेस्ट के बाद आराम दिया गया जो सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए लौटेंगे। बॉयकॉट ने ‘द टेलिग्राफ' से कहा, ‘बटलर भारत से लौट रहा है लेकिन उसकी जगह बेयरस्टॉ ने नहीं ली। एड स्मिथ (मुख्य चयनकर्ता) नहीं चाहता कि जॉनी विकेटकीपर के तौर पर खेले।' उन्होंने कहा, ‘जॉनी हमेशा कहता आया है कि वह अपने पिता की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज बनना चाहता है लेकिन स्मिथ ने फैसला ले लिया है जो अनुचित है। इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने उसके साथ जो किया, उसे शर्मिंदा होना चाहिए।'   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News