ट्यूनीशिया के खिलाफ मैच दौरान मच्छरों से परेशान हुए इंगलैंड के फुटबॉलर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 04:59 PM (IST)

जालन्धर : फीफा विश्व कप के तहत सोमवार देर रात इंगलैंड और ट्यूनीशिया के बीच रशिया के वोल्गोग्राद स्टेडियम में लीग मैच खेला गया। मैच दौरान इंगलैंड के फुटबॉलर ट्यूनीशिया के खिलाडिय़ों से भिडऩे की बजाय मच्छर मारते ही दिखे। मतलब स्टेडियम में मच्छरों की भरमार थी। ऐसे में इंगलैंड के साथ ट्यूनीशिया के खिलाड़ी भी इससे बेहद परेशान दिखे। इंगलैंड के कई स्टार फुटबॉलर तो मैच दौरान बाहर जाकर एंटी मॉस्किटो स्प्रे करते भी दिखे। बता दें कि मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी खिलाड़ी इससे बेहद परेशान थे। आनन-फानन में कुछ एंटी मॉस्किटो स्प्रे तो मंगवाई गई लेकिन यह इतनी नहीं थी कि लाखों के हिसाब से स्टेडियम में घूम रहे मच्छरों को रोक पाती। देखें तस्वीरें-




वहीं, दूसरी तरफ सोशल साइट्स पर भी लोगों ने जमकर मजे लिए। एक ने लिखा- ट्यूनीशिया और इंगलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान बग स्प्रे को मैन ऑफ द मैच चुना जाता है तो वहीं कुछेक ने लिखा- 

Punjab Kesari