बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, नए चेहरे को दिया गया मौका

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 07:06 PM (IST)

लंदन: इंग्लैंड ने बांग्लादेश के वनडे और टी20 के आगामी दौरे के लिए 28 वर्षीय बल्लेबाज टॉम एबेल के रूप में टीम में नया चेहरा शामिल किया है। श्रृंखला का पहला मैच वनडे के रूप में एक मार्च को ढाका में खेला जाएगा। 

श्रीलंका ए के खिलाफ 15 फरवरी से होने वाली अनधिकृत वनडे श्रृंखला के लिए इंग्लैंड लायन्स के कप्तान एबेल के अलावा किशोर लेग स्पिनर रेहान अहमद को भी इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज साकिब महमूद की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। वह पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर थे। 

PunjabKesari

टीम इस प्रकार हैं :

वनडे टीम : जोस बटलर (कप्तान), टॉम एबेल, रेहान अहमद, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, सैम कुरेन, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, रीस टॉपले, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। 

टी20 टीम : जोस बटलर (कप्तान), टॉम एबेल, रेहान अहमद, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News

Recommended News