ENGvWI: पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, जानें किसे मिला मौका, कौन हुआ बाहर

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 04:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना वायरस महामारी के बीच इंग्लैंड बोर्ड ने विंडीज के साथ होंने वाले पहले टेस्ट मैैच के लिए इंग्लैंड के 13 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें टीम के स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो और ऑलराउंडर मोइन अली को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। बता दें, बोर्ड ने स्टोक्स को कप्तानी का जिम्मा थमाया है। 

PunjabKesari
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रस्तावित 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर किया था। वेस्टइंडीज बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। हैरानी की बात ये रही थी कि वेस्टइंडीज की टीम में शिमरोन हेटमेयर, डैरेन ब्रावो और कीमो पॉल को जगह नहीं दी गई है।

PunjabKesari
इंग्लैंड की टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जोस बटलर (उपकप्तान), जैक क्राउली, जो डेनली, ओली पोप, डोम सिब्ली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। 

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है.... जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रमा बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, रहकेम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, केमर होल्डर, जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रिफर, केमर रोचेर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News