इंगलैंड अगस्त 2021 में करेगा भारत के साथ 5 टेस्ट मैचों की मेजबानी, शैड्यूल आया सामने

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 05:07 PM (IST)

लंदन : भारत-इंगलैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2021 में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की घोषणा कर दी है। ट्रेंट ब्रिज, लॉड्र्स, एमरल्ड हेडिंग्ले, किया ओवल, और अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड चार अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से भारत की मेजबानी करेगा। टेस्ट सीरीज का समापन 14 सितंबर को अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में पांचवें टेस्ट से होगा।

ईसीबी ने जारी किया शैड्यूल 


4-8 अगस्त : इंगलैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट, ट्रेंट ब्रिज
12-16 अगस्त : इंगलैंड बनाम भारत, दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स 
25-29 अगस्त : इंगलैंड बनाम भारत, तीसरा टेस्ट, एमरल्ड हेडिंग्ले
2-6 सितंबर : इंगलैंड बनाम भारत, 4वां टेस्ट, किया ओवल
10-14 सितंबर : इंगलैंड बनाम भारत, 5वां टेस्ट, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टॉम हैरिसन ने एक आधिकारिक बयान में कहा- अगले साल हमें एक और बड़ा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम मिला है, जिसके लिए भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के रोमांच को केंद्रबिंदु के रूप में देखा गया है।

श्रीलंका के खिलाफ भी इंगलैंड खेलेगा वनडे सीरीज


मंगलवार 29 जून : पहला वनडे, अमीरात रिवरसाइड डरहम
वीरवार 1 जुलाई : दूसरा वनडे, किया ओवल
रविवार 4 जुलाई : तीसरा वनडे, ब्रिस्टल काऊंटी ग्राउंड

इंगलैंड पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलेगा


रॉयल लंदन सीरीज
गुरुवार 8 जुलाई : पहला वनडे, सोफिया गार्डन, कार्डिफ
शनिवार 10 जुलाई : दूसरा वनडे, लॉर्ड्स 
मंगलवार 13 जुलाई : तीसरा वनडे, एजबेस्टन

विटालिटी आईटी 20 सीरीज
शुक्रवार 16 जुलाई : पहली टी-20, ट्रेंट ब्रिज
रविवार 18 जुलाई : दूसरा टी-20, एमरल्ड हेडिंग्ले
मंगलवार 20 जुलाई : तीसरा टी-20, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड
 

Jasmeet