युवा स्पिनर टॉम हार्टले बोले- इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए मुझे चुनकर थोड़ा जोखिम लिया

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 07:00 PM (IST)

लंदन : युवा स्पिनर टॉम हार्टले को लगता है कि इंग्लैंड ने भारत के टेस्ट दौरे के लिए उन्हें टीम में चुनकर थोड़ा जोखिम लिया है लेकिन उनका कहना है कि परिस्थितियां उनकी गेंदबाजी के अनुरूप होंगी और वह उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो रही पांच टेस्ट की श्रृंखला के लिए पिछले महीने 16 सदस्यीय टीम में ‘अनकैप्ड' (जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेला हो) हार्टले को भी चुना। 

इस 24 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘वहां की परिस्थितियां इंग्लैंड के हालात से बिलकुल अलग होंगी। उन्होंने वास्तव में देखा है कि भारत में क्या कारगर रहा है और क्या अच्छा रहेगा।' उन्होंने कहा, ‘यह देखकर अच्छा लगता है कि वे समझते हैं कि मैं भारत में जाकर अच्छा करने वाला गेंदबाज हो सकता हूं। जब लोगों को आप पर इस तरह का भरोसा होता है तो शानदार महसूस होता है।' 

हार्टले ने कहा, ‘मुझे लग रहा है कि यह भरोसा ही मेरा आत्मविश्वास बन गया है और मैं वहां जाकर अच्छा खेलने के लिए बेताब हूं। चैम्पियनशिप क्रिकेट में मेरे आंकड़े भले ही सर्वश्रेष्ठ नहीं हो लेकिन मैं अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा जैसी ही गेंदबाजी करता हूं।' उन्होंने कहा, ‘वे थोड़ा जोखिम ले रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि मैंने ट्रेनिंग शिविर में खुद को साबित किया है कि मैं इस दौरे पर जाने का हकदार हूं।' 

हार्टले ने पिछले साल काउंटी चैम्पियनशिप में 19 विकेट झटके थे। वह टेस्ट में नहीं खेले हैं लेकिन इंग्लैंड के लिए दो वनडे खेल चुके हैं और उन्हें उपमहाद्वीप में सफेद गेंद के अनुभव से फायदा मिलने का भरोसा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News