एंडी फ्लावर के युग के बाद पहली बार जिम्बाब्वे से भिड़ेगी इंग्लैंड, शैड्यूल आया बाहर

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 05:22 PM (IST)

खेल डैस्क : इंग्लैंड क्रिकेट टीम दो दशक से अधिक समय के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट खेलने को तैयार है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को घोषणा की कि 2003 के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ इंग्लैंड का पहला एकमात्र मैच, 22 मई से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में होगा। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि पुरुषों के टेस्ट मैच के लिए 20 से अधिक साल बाद ज़िम्बाब्वे का वापस स्वागत करना एक ऐतिहासिक क्षण होगा। इस देश में टेस्ट क्रिकेट बहुत प्रिय है और हम जानते हैं कि विकासशील देशों को टेस्ट क्रिकेट खेलने में समर्थन देने में हमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है ताकि खेल का यह प्रारूप भविष्य में लंबे समय तक फलता-फूलता रहे। बता दें कि जिम्बाब्वे से मैच के बाद इंग्लैंड की टीम 20 जून से भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलेगी। पांचवां टेस्ट 4 अगस्त को समाप्त होगा। इसके बाद इंग्लैंड एशेज की तैयारी करेगा।


इंग्लैंड और जिम्बाब्वे का टेस्ट रिकॉर्ड
इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट क्रिकेट मुकाबले 1992 में जिम्बाब्वे के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद शुरू हुए। 
प्रमुख आंकड़े
कुल मैच: 16
इंग्लैंड जीता : 13
जिम्बाब्वे जीता : 1
ड्रॉ: 2

मुख्य आकर्षण
पहला टेस्ट:
जिम्बाब्वे का पहला टेस्ट भारत के खिलाफ 1992 में हुआ जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उनका पहला टेस्ट 1996 में हुआ।
जिम्बाब्वे की एकमात्र जीत : जिम्बाब्वे की इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट जीत 2001 में हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुई थी।

 

कौन है एंडी फ्लावर


England vs Zimbabwe, Andy Flower, cricket news, sports, इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे, एंडी फ्लावर, क्रिकेट समाचार, खेल

 

जिम्बाब्वे के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर एंडी फ्लावर ने जिम्बाब्वे के लिए खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाए। अप्रैल 1968 को सेल्स्बरी (अब हरारे) में जन्मे फ्लावर बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर रहे। उन्होंने 1992 से 2010 तक 63 टेस्ट खेले और 4,794 रन बनाए। इसमें 12 शतक भी शामिल थे। वहीं, 213 वनडे में वह 5 शतकों की मदद से 6,102 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 2010-2014 तक कोच किया, और उनकी कोचिंग में इंग्लैंड ने 2010 में टी20 विश्व कप और 2013 में एशेज श्रृंखला जीती।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News