मजेदार : मैच जीतकर भी 20 ओवर खेले इंगलैंड वुमन क्रिकेट टीम ने

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत दौरे पर त्रिकोणीय टी-20 सीरिज खेलने पहुंची इंगलैंड की महिला क्रिकेट का भारतीय महिला ए टीम के साथ मिलकर लिया गया फैसला इन दिनों सबको हैरान कर रहा है। यह फैसला अजीब होने के साथ मजेदार भी था। दरअसल इंगलैंड टीम अपना प्रैक्टिस मैच इंडिया-ए के खिलाफ खेल रही थी। 
टॉस जीतकर पहले इंडिया-ए टीम ने बल्लेबाजी की लेकिन इंगलैंड के तेज गेंदबाजों के आगे इंडिया-ए टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। इससे पूरी भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में महज 85 रन ही बना पाई। इसके बाद इंगलैंड टीम के सामने महज 86 रन का लक्ष्य लिया था जिसे इंगलैंड ने 8.3 ओवरों में आसानी से प्राप्त कर लिया। लेकिन बावजूद इसके इंगलैंड टीम मैदान से बाहर नहीं आई। 
कारण था- प्रैक्टिस मैच होने के कारण दोनों टीम पूरे 20 ओवर खेलने पर मान गई थी। इंगलैंड वुमन टीम ने पूरे 20 ओवर तक बैटिंग कर 210 रन बनाए। यह सब तभी संभव हो पाया क्योंकि अभ्यास मैचों में आईसीसी के नियम लागू नहीं होते हैं। 

Punjab Kesari