इंगलैंड महिला क्रिकेट टीम ने Jhulan Goswami को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 06:36 PM (IST)

खेल डैस्क :इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ लाड्र्स में खेले गए मैच के दौरान झूलन गोस्वामी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। झूलन तब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई थी जब इंगलैंड की प्लेयर्स ने लाइन बनाकर तालियों की गडग़ड़ाहट से उनका स्वागत किया। यह अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम इसे स्पैशल बनाने की कोशिश में लगी है। भारत तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहले से 2-0 से आगे है।
For over 20 years Jhulan Goswami has run in, hit a length and blazed a trail.
— England Cricket (@englandcricket) September 24, 2022
She has bowled nearly 10,000 balls in ODI cricket, and she may just have inspired as many young girls to try cricket.
Thanks @JhulanG10, you’re an inspiration. pic.twitter.com/EMeCtAA5Wa
झूलन गोस्वामी की उपलिब्धयां
03 बार एशिया कप विनर टीम की सदस्या
20 साल 261 दिन चला करियर (दूसरा सबसे लंबा)
43 सबसे ज्यादा विकेट विश्व वुमन कप में
44 टैस्ट विकेट भारत के लिए 12 मैचों में
204 वुमन वनडे खेले दूसरे सबसे ज्यादा
253 सबसे ज्यादा विकेट वनडे करियर में
353 सबसे ज्यादा विकेट अंतरराष्ट्रीय करियर में
2007 में आई.सी.सी. प्लेयर ऑफ द ईयर बनीं
2260 सबसे ज्यादा मेडन ओवर करियर में फेंके
हरमनप्रीत टॉस पर साथ लेकर गईं
तीसरे वनडे की टॉस पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को साथ लेकर मैदान पर पहुंचीं।
झूलन ने मैच की शुरुआत से पहले कहा कि बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट संघ, मेरे परिवार, कोच, कप्तान सभी को धन्यवाद। इस मौके के लिए धन्यवाद, यह विशेष लम्हा है। मैंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ करियर की शुरुआत की और इंग्लैंड के खिलाफ ही खत्म कर रही हूं। सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि हम श्रृंखला में 2-0 से आगे हैं।
अपने शानदार सफर को याद करते हुए महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाज झूलन ने कहा कि प्रत्येक लम्हे के साथ काफी भावनाएं जुड़ी हैं। 2017 विश्व में हमने वापसी की और कड़ी चुनौती पेश की, किसी ने भी शुरुआत में नहीं सोचा था कि हम फाइनल में जगह बनाएंगे, हमने जिस तरह वह टूर्नामेंट खेला वह कुछ अलग था।
झूलन ने कहा कि वहां से भारतीय महिला क्रिकेट धीरेे-धीरे आगे बढ़ा और अब हम अपनी स्वयं की राह पर हैं और हम युवा लड़कियों को खेल खेलने और क्रिकेट में करियर बनाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
संयुक्त राष्ट्र में जयशंकर ने UNSC में सुधारों का मुद्दा उठाया, भारत की G20 अध्यक्षता पर भी की चर्चा

Recommended News

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप