इंगलैंड की महिला क्रिकेटर को मिला चेन्नई सुपर किंग्स से स्पैशल गिफ्ट, किया शेयर

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 07:28 PM (IST)

नई दिल्ली : आई.पी.एल. भले ही पोस्टपोन हो गया लेकिन इससे जुड़े क्रिकेट फैंस अभी भी साथ जी रहे हैं। टूर्नामैंट के पोस्टपोन होने पर दुनिया भर के तमाम बड़े क्रिकेटरों ने दुख जताया था। इसी क्रम में इंगलैंड की महिला क्रिकेटर केन क्रॉस चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से स्पैशल गिफ्ट मिलने से खुश हैं। केट को सीएसके की ओर से टीशर्ट भेंट की गई है जिसे पहनकर वह बेहद खुश थी।

केन क्रॉस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वह सीएसके की जर्सी में दिख रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है- बहुत बड़ा धन्यवाद। चेन्नई फैंस ओर चेन्नई आई.पी.एल. मुझे मेरी सीएसके की पहली टी शर्ट भेजने के लिए। जब आगे माहौल सुरक्षित होगा तो टूर्नामैंट फिर से शुरू होगा। तब तक मैं घर से सीटी बजाऊंगी।

बता दें कि आई.पी.एल. में कोविड के मामले आने के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर, चेन्नई के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी फिर अमित मिश्रा और हैदराबाद के रिद्धिमन साहा भी कोविड पॉजीटिव आ गए थे। अब इस सूची में चेन्नई के बल्लेबाजी कोच माइक हसी का भी नाम जुड़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News