इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबॉलर मार्टिन पीटर्स का हुआ निधन

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 01:26 PM (IST)

 

लंदन: विश्व कप 1966 के फाइनल में पश्चिम जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से दूसरा गोल दागने वाले अपने जमाने के दिग्गज फुटबाॅलर मार्टिन पीटर्स का लंबे समय तक अलजाइमर की बीमारी से जूझने के बाद शनिवार को निधन हो गया। वह 76 साल के थे। वेस्ट हैम ने पीटर्स के निधन की घोषणा की। वह इस क्लब के तीन दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल थे। उनके अलावा इस त्रिमूर्ति में कप्तान बाबी मूरे और ज्योफ हर्स्ट शामिल थे। 

हर्स्ट ने इंग्लैंड की एकमात्र विश्व कप खिताबी जीत में हैट्रिक बनायी थी। हर्स्ट ने पीटर्स को सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक करार दिया। वेस्ट हैम क्लब ने अपने बयान में कहा, ‘वेस्ट हैम यूनाईटेड की तरफ से हम मार्टिन पीटर्स के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं। वह हमारे क्लब 125 साल के इतिहास में महान खिलाड़ियों में से एक थे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News