जब हाशिम अमला को आतंकी बोल गया था ऑस्ट्रेलियाई कांमेंटेटर, इस तरह सुलझा था मामला

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 08:32 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।15 साल के क्रिकेट करियर के दौरान हाशिम अमला ने कई बार अपने बल्ले से मीडिया की सुर्खियों में रहे, लेकिन 2006 में आतंकवादी कहे जाने पर उन्हें खूब सुर्खिया मिली।  

जब कॉमेंट्री के दौरान अमला को कहा गया आतंकवादी  
2006 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाडी और कॉमेंटेटर डीन जोंस ने हाशिम अमला को लाइव कॉमेंट्री के दौरान आतंकवादी कह दिया था। जिसके बाद डीन जोंस को कॉमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था। हालाँकि अपनी गलती को मानते हुए डीन जोंस ने अपने इस बयान के लिए माफ़ी भी मांग ली थी।

भारत से ख़ास रिश्ता 
हाशिम अमला का भारत के साथ बेहद ख़ास रिश्ता है। अमला के दादा गुजरात में रहते थे और बिजनेस करने के लिए दक्षिण अफ्रीका चले गए थे। हाशिम अमला का एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम अहमद अमला है और वो भी क्रिकेटर रह चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News