इंग्लिश प्रीमियर लीग : लीवरपूल ने नौ गोल दागे, हैलेंड ने सिटी के लिए हैट्रिक बनाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 06:21 PM (IST)

लंदन : सत्र की शुरुआत दो ड्रॉ और एक हार से करने वाले लीवरपूल ने शनिवार को जोरदार वापसी करते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में बोर्नेमाउथ को 9-0 से रौंद दिया। लीवरपूल ने इसके साथ ही ईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी जीत की बराबरी की। लीवरपूल की ओर से एनफील्ड स्टेडियम में रॉबर्टो फर्मिनो ने दो गोल दागे जबकि तीन गोल करने में मदद की।

 

गत चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने लगातार दूसरे मैच में दो गोल से पिछडऩे के बाद क्रिस्टल पैलेस को अपने ही मैदान पर 4-2 से हराया। एर्लिंग हैलेंड ने दूसरे हाफ में हैट्रिक बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। आर्सेनल ने अपनी जीत का क्रम जारी रखते हुए पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए फुलहैम को 2-1 से हराया।

 

मैनचेस्टर यूनाईटेड और चेल्सी भी जीत दर्ज करने में सफल रहे। यूनाईटेड ने ब्रूनो फर्नांडिज के गोल की मदद से साउथम्पटन को 1-0 से हराकर लीग में फरवरी के बाद पहली बार लगातार दो मैच जीते। चेल्सी ने रहीम स्टर्लिंग के दो गोल से लीसेस्टर को 2-1 से हराया जबकि ब्राइटन ने लीड्स को 1-0 से शिकस्त दी। ब्रेंटफोर्ड ने एवर्टन से 1-1 से ड्रॉ खेला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News