इंग्लिश प्रीमियर लीग : विला को हराकर सिटी के बराबर पहुंचा लिवरपूल

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 05:57 PM (IST)

बर्मिंघम : लिवरपूल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद एस्टोन विला को 2-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग में खिताबी दौड़ को रोमांचक बनाए रखा है। लिवरपूल के लिए विजयी गोल 65वें मिनट में सादियो माने ने हेडर पर किया। अब इस जीत के बाद जर्गेन क्लोप की टीम अंकों के मामले में मैनचेस्टर सिटी की बराबरी पर है। सिटी बेहतर गोल औसत के आधार पर अभी भी शीर्ष पर है। गत चैम्पियन टीम को अगला मैच बुधवार को वोल्वरहैम्पटन से खेलना है जिसके बाद दोनों टीमों को दो दो मैच और खेलने होंगे। लिवरपूल अपना अगला लीग मैच साउथम्पटन में खेलेगी। इसके पहले सिटी को वोल्व्स और वेस्ट हैम से खेलना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News