युगल की संपूर्ण व्यवस्था गलत, पूरी तरह बदलाव की जरूरत: ज्वाला गुट्टा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 08:39 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन में युगल वर्ग की शीर्ष खिलाड़ियों में शुमार रही ज्वाला गुट्टा ने महिला युगल और मिश्रित युगल में दमदार महिला खिलाड़ियों की कमी पर निराशा जताते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा करने के लिए पूरी व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है।

PunjabKesari

ज्वाला ने यहां ‘ज्वाला गुट्टा एकेडमी आफ एक्सिलेंस' के लान्च के मौके पर कहा, ‘मैं आज युगल में एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं देख रही हूं जिसके साथ जोड़ी बनाकर खेल सकूं। मैं जूनियर चयन समिति में हूं। जब मैं खिलाड़ियों की सूची देखती हूं तो मुझे लगता है कि युगल की पूरी प्रणाली में बदलाव की जरूरत है। युगल खिलाड़ियों के लिए हमें अलग तरह की प्रणाली चाहिए। युगल खिलाड़ी इसी तरह सामने आ सकते हैं।' उन्होंने कहा, ‘युगल को अभी कोच की आवश्यकता नहीं है। युगल में प्रशासनिक सुधार की आवश्यकता है। युगल की पूरी प्रणाली में खामियां है।' उन्होंने कहा, ‘लोगों को खेल में युगल वर्ग के महत्व के बारे में शिक्षित नहीं किया जा रहा है। मुझे दुख है कि युगल खिलाड़ी भी इसके बारे में बात नहीं करते हैं। युगल खिलाड़ियों की उपलब्धि को प्रचारित करने की आवश्यकता है।' 

PunjabKesari

ज्वाला और महिला युगल में उनकी जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा ने 2011 में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य जीतने के अलावा राष्ट्रमंडल खेल 2010 और 2014 में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता था। इस जोड़ी ने लंदन और रियो ओलंपिक में भी भाग लिया लेकिन ज्वाला ने 2016 के बाद खेलना कम कर दिया और वह 2017 से कोर्ट से दूर हैं। उन्होंने हालांकि अभी संन्यास की घोषणा नहीं की है। अश्विनी ने इसके बाद एन सिक्की रेड्डी के साथ जोड़ी बनाकर 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता। इस जोड़ी की मौजूदा रैंकिंग 30 है और तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में पिछड़ रही है। मिश्रित युगल में ज्वाला और वी दीजू ने करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग हासिल की थी लेकिन सिक्की और प्रणव जेरी चोपड़ा की वर्तमान जोड़ी 28वें स्थान है और इसे भी तोक्यो का टिकट कटाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

ओलंपिक में प्रत्येक युगल स्पर्धा में कुल 16 जोड़ियां रैंकिंग सूची के आधार पर क्वालीफाई करेंगी जो 30 अप्रैल 2020 को प्रकाशित की जाएगी। ज्वाला ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘क्या आप ओलंपिक के महिला युगल और मिश्रित युगल में क्वालीफाई करने को लेकर आश्वस्त हैं?' उन्होंने कहा, ‘जब मैंने खेलना बंद कर दिया, तो आपने मुझे नीचे गिराने की कोशिश की। इसलिए मैं पिछले दो साल से नहीं खेल रही हूं, इस दौरान आपने क्या किया है?' उन्होंने कहा, ‘तो क्या आपको नहीं लगता कि मैं उस समय सही बातें कर रही थी? आपको नहीं लगता कि मेरे पास आज भी युगल में नेतृत्व करने की क्षमता है लेकिन कुछ लोग मुझे नहीं चाहते हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News