बर्थडे स्पैशल Eoin Morgan : जब गर्लफ्रैंड के साथ आपत्तिजनक ऑडियो कॉल आई सामने

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 01:40 PM (IST)

जालन्धर : इंगलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन 34 साल के हो गए हैं। आयरलैंड में जन्मे और इंगलैंड को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन एक बार अपनी पुरानी गर्लफ्रैंड ब्रुक त्सकिराकिस के कारण विवादों में फंस गए थे। दरअसल, ब्रुक के ब्वॉयफ्रैंड निक इमेरी ने मोर्गन को फोन कर ब्लैकमेल किया था कि अगर वह 35 हजार पाऊंड नहीं देंगे तो वह उनके और ब्रुक के बीच हुए सेक्सुअल कन्वर्जेशन की रिकॉर्डिंग सार्वजनिक कर देगा। आखिरकार निक को पकड़ लिया गया था।

Eoin Morgan, Birthday Special, Objectionable audio call, Girlfriend, Cricket news in hindi, sports news, England cricket

पहला क्रिकेटर जिसे आईपीएल का कॉन्ट्रेक्ट मिला

मोर्गन ऐसे पहले इंग्लिश क्रिकेटर हैं जिन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रेक्ट मिला। 2008 आईपीएल ऑक्शन के दौरान ही आरसीबी ने उन्हें खरीद लिया था। मोर्गन इसके बाद भी आईपीएल से जुड़े रहे। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी खेला। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में वह सिडनी थंडर्स की ओर से खेलते आए हैं।

ऑस्ट्रेलिया को करते हैं प्यार

भले ही मोर्गन आयरलैंड में जन्मे और इंगलैंड के लिए खेल रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका प्यार कम नहीं हुआ। उनकी गर्लफ्रैंड तारा रिजवे भी ऑस्ट्रेलिया से हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन हमेशा से अच्छा रहा है।

दो देशों से लगाई सेंचुरी
इयोन मॉर्गन पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे, जिन्होंने दोनों अंतरराष्ट्रीय टीमों का प्रतिनिधित्व किया था। फरवरी 2007 में उन्होंने आयरलैंड के लिए खेलते हुए कनाडा के खिलाफ 115 रनों की पारी खेली और मार्च 2010 में, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 110 रन बनाए।

इयोन मोर्गन के रिकॉर्ड

Eoin Morgan, Birthday Special, Objectionable audio call, Girlfriend, Cricket news in hindi, sports news, England cricket
टेस्ट : 16 मैच, 700 रन, 2 शतक, 3 अर्धशतक
वनडे : 239 मैच, 7510 रन, 14 शतक, 46 अर्धशतक
टी-20 इंटरनेशनल : 94 मैच, 2240 रन, 0 शतक, 14 अर्धशतक
फस्र्ट क्लास : 102 मैच, 5042 रन, 11 शतक, 24 अर्धशतक
लिस्ट ए : 370 मैच, 11463 रन, 22 शतक, 67 अर्धशतक
ट्वंटी-20 : 290 मैच, 6423 रन, 0 शतक, 36 अर्धशतक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News