SA vs IND : अंपायर एरासमस ने भारतीय गेंदबाजों से कहा- आप मुझे हर ओवर में हार्ट अटैक दे रहे हो

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 03:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सिबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है। जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 122 रन की जरूरत है। तो वहीं भारत को जीत के लिए 8 विकेट चाहिए। दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगा रही हैं जिस कारण मैच में माहौल गर्मा गया। मैच में अंपयारिंग कर रहे मरायस एरासमस तिलमिला उठे और कहा कि आप मुझे हार्ट अटैक दे दोगे।

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 10वें ओवर में शार्दुल ठाकुर के ओवर की आखिरी गेंद पर एडेन मार्कराम आउट हो गए। हालाँकि मार्करम के आउट होने से पहले भारतीय तेज गेंदबाज ने एक ही ओवर में दो बार अपील की थी। इससे मैच का माहौल गर्मा गया। ओवर के बाद जब खिलाड़ी फील्ड में बदलाव कर रहे थे तो अंपयार एरासमस को स्टंप माइक पर यह कहते हुए सुना गया कि आप लोग मुझे हर ओवर के बाद एक हार्ट अटैक दे रहे हो।

गौर हो कि दक्षिण अफ्रीका ने भारत की दूसरी पारी 266 रन पर ऑलआउट कर दी। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्या रहाणे ने अर्धशतकीय पारियां खेली। जिस बदौलत भारत ने द. अफ्रीका के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने आई द. अफ्रीका की टीम को कप्तान डीन एल्गर और मार्करम ने सधी हुई शुरूआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। द. अफ्रीका को पहला झटका शार्दुल ठाकुर ने मार्करम को 31 रन पर आउट करके दिया।

वहीं द. अफ्रीका की टीम को दूसरा झटका कीगन पीटरनस के रूप में लगा। पीटरसन 28 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हुए। क्रीज पर इस समय द. अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (46 रन) और डुसेन (11 रन) बनाकर खेल रहे हैं। द. अफ्रीका को जीत के लिए 122 रन चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News