Euro 2020 : डेनमार्क के कोच इंग्लैंड को मिली विवादास्पद पेनल्टी से खफा

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 02:11 PM (IST)

लंदन : डेनमार्क के कोच कास्पर जुलमेंड ने कहा है कि उन्हें समझ में नहीं आया कि यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को आखिरी क्षणों में उनकी टीम के खिलाफ पेनल्टी किस आधार पर दी गई। अतिरिक्त समय के पहले हाफ में रहीम स्टर्लिग डेनमार्क के डिफेंडर जोकिम माएले से गेंद छीनते समय अपना संतुलन खो बैठे और मथियास यानसेन की चुनौती का सामना करते हुए मैदान पर गिर गए। इसके बाद इंग्लैंड को पेनल्टी दी गई।

वीडियो रिव्यू में फैसले को बरकरार रखा गया। हैरी केन की स्पॉट किक बचा ली गई लेकिन उन्होने रिबाउंड पर विजयी गोल दागा। कोच ने कहा कि वह पेनल्टी थी ही नहीं। मैं इस फैसले से काफी नाराज हूं। इंग्लैंड के कोच जेरेथ साउथगेट ने कहा कि इस पर वीडियो रेफरल लिया गया था और जाहिर है कि जांच परख के बाद ही फैसला लिया गया।

Content Writer

Raj chaurasiya