यूरो 2020 : आत्मघाती गोल से फ्रांस से हारा जर्मनी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 03:17 PM (IST)

म्युनिख : जर्मन टीम में वापसी करने वाले मैट्स हमेल्स के आत्मघाती गोल की मदद से फ्रांस ने यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप 2020 के मैच में मेजबान को 1-0 से हरा दिया। अनुभवी डिफेंडर हमेल्स को इस टूर्नामेंट के लिए जर्मन कोच जोकिम लूव ने टीम में शामिल किया था लेकिन उनकी वापसी यादगार नहीं रही। लुकास हर्नांडेज के क्रॉस को 20वें मिनट में फ्रांस के फॉरवर्ड काइलियान एमबाप्पे तक पहुंचने से रोकने के प्रयास में उन्होंने गेंद गलती से अपने ही नेट में डाल दी।

लूव ने हालांकि कहा कि मैं उसे दोष नहीं दे सकता। यह बदकिस्मती थी। गेंद बहुत तेज थी और उसे बाहर करना आसान नहीं था। दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किये और फ्रांस के दो गोल दूसरे हाफ में आफसाइड करार दिए गए। पहला एमबाप्पे ने और दूसरा करीम बेंजेमा ने किया था। बेंजेमा 2014 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से हारने के बाद फ्रांस के लिए पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे थे। जर्मनी का सामना अब पुर्तगाल से होगा जबकि फ्रांस बुडापेस्ट में हंगरी से खेलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News