यूरो 2020 : स्पेन और स्वीडन ने गोलरहित ड्रॉ खेला

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 05:17 PM (IST)

सेविले : स्पेन और स्वीडन दोनों को यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप के मैच में गोल करने के कई मौके मिले लेकिन कोई उन्हें भुना नहीं सका और मैच गोलरहित ड्रॉ पर छूटा। स्पेन ने गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारकर दबाव बनाए रखा लेकिन स्वीडन ने उसे गोल करने का मौका नहीं दिया। स्वीडन ने भी कुछ मौके बनाए लेकिन गोल में नहीं बदल सके। स्पेन ने गेंद पर 75 प्रतिशत कब्जा रखा और 17 प्रयास किए जिनमें से पांच गोल पर थे लेकिन फिनिशिंग तक नहीं जा सके। स्वीडन ने चार प्रयास किए और सभी नाकाम रहे। स्पेन यूरो चैम्पियनशिप के आखिरी 14 ग्रुप मैच में से एक ही में गोल करने में नाकाम रहा है। वहीं स्वीडन ने पिछले 17 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक भी ड्रॉ नहीं खेला था। ग्रुप के अन्य मैचों में स्लोवाकिया ने पोलैंड को 2 -1 से हराया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News