आईपीएल की तर्ज पर यह 3 देश बनाएंगे अपनी टी-20 लीग

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 08:57 PM (IST)

जालन्धर : आईपीएल की गूंज विश्व भर में फैलने लगी है। इसी से प्रेरित होकर अब आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड अपनी टी-20 लीग शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए इन तीनों देशों से 6 टीमें बना ली गई है। टी-20 लीग का नाम यूरो टी-20 स्लैम फाइनल हुआ है। इसका 30 अगस्त से लेकर 22 सितंबर तक आयोजन होने की संभावना है। 

क्रिकेट आयरलैंड के चीफ एग्जिक्यूटिव वारेन ड्यूट्रोम के अनुसार- यह प्रक्रिया केवल एक नाम स्थापित करने के बारे में नहीं थी बल्कि टूर्नामेंट को एक पहचान देने की है जिससे इसका नाम अन्य बढ़ी लीग के साथ जुड़ जाए। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम अपने अंतर के बिंदुओं को बताएं जो कि स्थानीय बाजारों - आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड में गूंजेंगे - जहां क्रिकेट शहर में प्रमुख खेल नहीं है। 

यह होंगे रूल 
हर टीम को 9 घरेलू और 7 विदेशी प्लेयर रखने की इजाजत होगी। वहीं, प्लेइंग इलेवन में 6 घरेलू और 5 विदेशी प्लेयरों की एंट्री जरूरी है। हालांकि अभी इस लीग के पूरे नियम जारी नहीं की है। उम्मीद है कि अप्रैल में जब ऑफिशियली इसकी घोषणा होगी तो साथ ही साथ इसके रूल और रैगुलेशन भी आ जाएंगे।

Jasmeet