यूरोपियन क्लब कप शतरंज : गुकेश और अर्जुन की जीत से शुरुआत , प्रज्ञानन्दा  हुए उलटफेर का शिकार

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 09:01 PM (IST)

वेर्नयचक बनयाह , सर्बिया ( निकलेश जैन ) यूरोपियन क्लब शतरंज कप 2024 का आरंभ यहाँ सर्बिया में कल रात हो गया है । 27 अक्टूबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत से करीब 13 खिलाड़ी विभिन्न प्रतिष्ठित शतरंज क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे है ।

भारत से अर्जुन एरीगैसी , डी गुकेश , आर प्रज्ञानन्दा , विदित गुजराती , अरविंद चितांबरम, पेंटाला हरीकृष्णा , निहाल सरीन , एसएल नारायनन , लियॉन मेन्दोंसा, आर्यन चोपड़ा , दिव्या देशमुख , आर वैशाली  के नाम प्र्मौख है ।

पहले दिन सुपर चैस के लिए खेलते हुए डी गुकेश नें गैम्बिट क्लब के मारगेर पेटुरसान को सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए पराजित किया , गुकेश अगेल माह होने वाली विश्व चैंपियनशिप के पहले आखिरी बार कोई क्लासिकल टूर्नामेंट खेल रहे है ऐसे में दुनिया की नजरे उन पर लगी हुई है । हालांकि सुपर क्लब के दूसरे बोर्ड पर आर प्रज्ञानन्दा को उलटफेर का सामना करना पड़ा , उन्हे खुद से करीब 375 अंक कम के खिलाड़ी गोड़ेर्ट फ्रेंकोइस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा । हालांकि सुपर चैस नें 5-1 से पहला राउंड अपने नाम कर लिया ।

वहीं दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी नें अलकलोइड क्लब से काले मोहरो से बाजी खेलते हुए वासका एसके के टॉम वेदबेर्ग को मात दी इसी क्लब से खेल रहे एसएल नारायनन नें डान क्रमलिंग को पराजित करते हुए अंक बनाया और टीम को 5.5-0.5 से जीतने में मदद की ।

दूसरे दिन भारत के कई अन्य खिलाड़ी जैस विदित गुजराती और निहाल सरीन भी खेलते हुए नजर आएंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News