यूरोपियन क्लब कप शतरंज – ईरान के परहम पर जीत से किया विदित नें अंत

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 07:22 PM (IST)

नासिक ,महाराष्ट्र ( निकलेश जैन ) भारतीय ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान ग्रांडमास्टर विदित गुजराती नें यूरोपियन क्लब कप ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम मुक़ाबले मे पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन परहम मघसूदलू को पराजित करते हुए अपने अपराजित रहने के रिकॉर्ड को कायम रखा । फाइनल दौर मे शीर्ष 10 टीम के बीच 9 राउंड रॉबिन मुक़ाबले हुए जिसमें विदित नें अपनी टीम नोवि बार के लिए कुल 8 मुक़ाबले खेले और कुल 5 अंक बनाए इस दौरान उन्होने पहला और आखिरी मैच जीता जबकि 6 मुक़ाबले ड्रॉ खेले ।

अंतिम राउंड मे परहम के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए विदित नें क्वीन पान ओपेनिंग मे बेहतरीन प्यादो के खेल से मात्र 27 चालों मे शानदार जीत हासिल की और इस प्रकार विदित नें ग्रुप स्टेज , प्ले ऑफ और फाइनल्स मिलाकर कुल 20 मुक़ाबले खेले जिसमें 10 जीते तो 10 ड्रॉ खेलते हुए अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 15 अंक बनाए ।

हालांकि ग्रुप स्टेज और प्ले ऑफ मे शीर्ष पर रहने वाली उनकी टीम नोवी बार फाइनल्स मे अच्छा नहीं कर सकी और नौवें स्थान पर रही ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News