वर्ल्ड कप हारने के बाद भी भारत की शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, बनी पहली ऐसी क्रिकेटर

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 06:50 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में 85 रन से हार का सामना करना पड़ा है। पूरे टूर्नामेंट में तूफानी पारी खेलने वाली शेफाली वर्मा (2) का जलवा फाइनल में देखने को नहीं मिला लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ऐसा कमाल कर दिया है जो बड़े-बड़े पुरूष क्रिकेट भी नहीं कर पाए। 

दरअसल 16 साल और 40 दिन की शेफाली वर्मा क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई है। इससे पहले भी सबसे कम उम्र में वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का रिकाॅर्ड एक महिला क्रिकेटर के नाम ही था। वह महिला वेस्टइंडीज की शकुना क्विन्टने थी जिन्होंने 17 साल 45 दिन की उम्र में 2013 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला था। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच 

ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम को 4 विकेट गंवाकर 185 रन का मजबूत लक्ष्य दिया। वहीं भारतीय टीम इस लक्ष्य को भेदना तो दूर इसके आस-पास भी नहीं पहुंच पाई और 99 रन पर आल आउट हो गई। 

Sanjeev