एवर्ट ने नवरातिलोवा के साथ लंबी प्रतिद्वंद्विता के उतार-चढ़ाव को याद किया

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 03:54 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी क्रिस एवर्ट ने अपनी हमवतन दिग्गज मार्टिना नवरातिलोवा के साथ करियर के दौरान उतार-चढाव के रिश्ते को याद करते हुए कहा कि दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं। 

एवर्ट ने द एसोसिएटेड प्रेस से टेलीफोन पर दिये साक्षात्कार में कहा, ‘फरवरी में मेरी बहन का निधन हुआ और उस समय मार्टिना मेरे साथ थी। वह उनकी अंतिम संस्कार में भी शामिल हुई थी। वह रात 10 बजे तक मेरे घर में रूकी थी। वह और पैम श्राइवर मेरे साथ थी।' एवर्ट ने कहा, ‘मार्टिना निश्चित रूप से मेरे सबसे करीबी सहेलियों में से एक है। अब हमारी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, इसलिए हमारे रिश्ते में कोई तनाव नहीं है। यह एक तरह की भावना है।' 

एवर्ट और नवरातिलोवा के बीच पांच बार विम्बलडन का फाइनल खेला गया । दोनो की प्रतिद्वंद्विता की तुलना नवरातिलोवा - स्टेफी ग्राफ, पीट सम्प्रास- आंद्रे अगासी, राफेल नडाल - रोजर फेडरर तथा ब्योर्न बोर्ग-जॉन मैकेनरो की प्रतिद्वंद्विता से की जाती है। एवर्ट ने कहा, ‘कोर्ट पर मुकाबला काफी कड़ा होता है। और हर खिलाड़ी अपने साथ नये प्रशंसकों को लेकर आता है।' एक-दूसरे के खिलाफ एकल मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी रही एवर्ट और नवरातिलोवा ने युगल जोड़ी बनाकर फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता है। दोनों दिग्गजों के बीच 1973 में ओहियो के अकरोन में पहला मुकाबला खेला गया था तब 18 साल की एवर्ट ने 16 साल की नवरातिलोवा को हराया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News