कॉमनवेल्थ में हर खिलाड़ी को मिलेगी फ्री आइसक्रीम, प्रति व्यक्ति 34 कंडोम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 02:43 PM (IST)

गोल्ड कोस्ट : गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बुधवार को उद्घाटन समारोह होना है जिसके लिए गेम्स में हिस्सा लेने वाले हजारों प्रतिभागी और सहयोगी स्टाफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी समुद्री तट पर स्थित अपने अस्थायी निवास पर पहुंच गए हैं। खिलाड़ी खुश रहे इसलिए आयोजकों ने प्रत्येक खिलाडिय़ों को रोज मुफ्त आईसक्रीम देने की व्यवस्था भी की है। 
आयोजकों को उम्मीद है कि 6000 खिलाडिय़ों और टीम अधिकारियों के लिए खेल गांव आरामदेह और सुरक्षित होगा। इसमें उनका यौन स्वास्थ्य भी शामिल है। इसकी चलते गेम्स के लिए लगभग 225,000 कंडोम भी बुक किए गए हैं। जोकि प्रति व्यक्ति के हिस्से 34 आएंगे। 11 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता के हिसाब से लगभग तीन कंडोम प्रतिदिन है।
दक्षिण कोरिया में हाल में आयोजित प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक में आयोजकों ने 110,000 फ्री कंडोम बांटे थे जो कि शीतकालीन ओलंपिक का रिकार्ड है। रियो ओलंपिक में 450,000 कंडोम वितरित किए गए थे जहां यौन संक्रमण से होने वाले रोग जिका का खतरा था।

कंप्यूटर गेम खेलकर दूर कर सकते हैं तनाव
PunjabKesari
गोल्ड कोस्ट गांव में प्रतिभागी वर्चुअल रियलटी कंप्यूटर गेम खेलकर या तैराकी, कृत्रिम झरने के पास समय बिताकर या पियानो बजाकर तनाव और थकान दूर कर सकते हैं। इसके अलावा उनके लिए फ्री आईसक्रीम की भी व्यवस्था की गई है। यहां का डाइनिंग रूम 24 घंटे खुला रहेगा और लगभग 300 रसोईये भोजन तैयार करेंगे। भोजन में वेगान, शाकाहारी, हलाल और ग्लूटेन मुक्त या लैक्टोज मुक्त खाना भी शामिल है। खेल गांव में 1250 अपार्टमेंट हैं जो 2019 के शुरूआती महीनों से बिक्री या किराये पर लेने के लिए उपलब्ध रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News