टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हिस्सा लेने वाली प्रत्येक टीम को मिलेंगे इतने पैसे

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 11:57 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 172/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन कंगारु टीम ने डेविड वार्नर (53) और मिशेल मार्शो (77) की अर्धशतकीय पारियां की बदौलत मैच और खिताब दोनों को अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम के साथ-साथ टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को कितने पैसे मिले आईए इस पर नजर डालते हैं - 

टी20 विश्व कप 2021 की कुल पुरस्कार राशि 5.6 मिलियन डालर (करीब 42 करोड़ रुपए) है और, इस पुरस्कार राशि को टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 16 टीमों में बांटा जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को 13.1 करोड़ रुपए मिलेंगे जिसमें से टूर्नामेंट जीतने के लिए 11.9 करोड़ रुपए और सुपर 12 चरणों में अपने 5 लीग मैचों में से 4 जीतने के लिए अतिरिक्त 1.2 करोड़ रुपए शामिल है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड को 7.15 करोड़ रुपए (उपविजेता के रूप में समाप्त होने के लिए 5.95 करोड़ रुपए और सुपर 12 चरणों में 4 जीत दर्ज करने के लिए अतिरिक्त 1.2 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे। 

टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनलिस्ट इंग्लैंड और पाकिस्तान प्रत्येक को 400000 डॉलर (3 करोड़ रुपए) की राशि मिलेगी। इसके अलावा पाकिस्तान को सुपर 12 चरणों में 5 जीत दर्ज करने के लिए 1.5 करोड़ रुपए (कुल 4.5 करोड़ रुपए) की अतिरिक्त राशि भी मिलेगी जबकि इंग्लैंड को सुपर 12 में से 4 जीतने के लिए 1.2 करोड़ रुपए (कुल 4.2 करोड़ रुपए) की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। 

अन्य 8 टीमों की बात करें तो जो टीमें सुपर 12 चरणों से आगे नहीं बढ़ सकीं जिसमें ग्रुप ए से दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश, और ग्रुप बी से भारत, अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड शामिल है, प्रत्येक टीम को 70,000 डॉलर (52 लाख रुपए) मिलेंगे। इसके अलावा, टूर्नामेंट के सुपर 12 चरणों में प्रत्येक जीत के लिए टीमों को प्रति मैच 40,000 (30 रुपए लाख) भी दिए जाएंगे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम को कुल 1.42 करोड़ (सुपर 12 चरणों में पहुंचने के लिए 52 लाख रुपए और सुपर 12 चरणों में 3 जीत दर्ज करने के लिए अतिरिक्त 90 लाख) इनाम के रूप में मिलेंगे। 

साथ ही 4 टीमें ऐसी थीं जिन्होंने टी20 विश्व कप क्वालीफायर खेला लेकिन सुपर 12 चरणों के लिए क्वालीफाई नहीं किया। और ये 4 टीमें हैं ओमान, पापुआ न्यू गिनी, आयरलैंड और नीदरलैंड है। इनमें से प्रत्येक टीम को टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग चरणों में पहुंचने के लिए 40,000 डॉलर (30 लाख रुपए) जबकि प्रत्येक जीत के लिए अतिरिक्त 40,000 (30 लाख रुपए) मिलेंगे। 
 

Content Writer

Sanjeev