Evin Lewis का फिर से बल्ला चला, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड से पहला वनडे 8 विकेट से जीता

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 04:39 PM (IST)

नॉर्थ साउंड : वर्षा प्रभवित मैच में गुडाकेश मोती (4 विकेट) के बाद एविन लुईस (94) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने डकवर्थ लुईस पद्धित के आधार पर इंग्लैंड को पहले एकदिवसीय मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं। गुडाकेश मोती को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

 


इंग्लैंड : 209 (45.1 ओवर)
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने नौवें ओवर में फिल साल्ट (18) का विकेट गवां दिया। इसके बाद तो इंग्लैंड के विकेट अंतराल पर गिरते रहे। विल जैक्स (19) रन बनाकर आउट हुये। इन दोनों बल्लेबाजों को जेडन सील्स ने आउट किया। जॉडर्न कॉक्स (17) तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। 19वें ओवर में मैथ्यू फॉरडे ने जैकब बेथेल (27) को आउट किया। कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने टीम के लिए सर्वाधिक (48) रनों की पारी खेली। सैम करर्न (37), आदिल रशीद (15), डैन मूसली (8) और जोफ्रा आर्चर (5) रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम 45.1 ओवर में 209 पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने 4 विकेट लिए। मैथ्यू फोर्डे, जेडेन सील्स और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया।

 


विंडीज : 157/2 (25.5)
इंग्लैंड के 209 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की ब्रैंडन किंग और एविन लुईस की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 118 रन जोड़े। 20वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने ब्रैंडन किंग (30) को आउटकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। 23वें ओवर में शतक की ओर बढ़ रहे एविन लुईस को आदिल रशीद ने आउटकर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया। एविन लुईस ने 69 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौके लगाते हुए (94) रनों की पारी खेली। बारिश के कारण खेले रोके जाने के समय कीसी कार्टी (नाबाद 19) और शाई होप (नाबाद 6) रन बनाकर क्रीज पर थे। उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 25.2 ओवर में दो विकेट पर 157 रन था। डकवर्थ लुईस पद्धित के आधार पर 55 गेंदे शेष रहते वेस्टइंडीज को 8 विकेट से विजयी घोषित किया गया। इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन और आदिल रशीद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।      

 


नतीजा : वेस्टइंडीज 8 विकेट से जीता (डीएलएस विधि)
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी : गुडाकेश मोती

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड :
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जॉर्डन कॉक्स, विल जैक्स, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), डैन मूसली, सैम कुरेन, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जॉन टर्नर, जोफ्रा आर्चर
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, शिम्रोन हेटमायर, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), कीसी कार्टी, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, गुडाकेश मोटी, मैथ्यू फोर्ड, जेडन सील्स, अल्ज़ारी जोसेफ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News