कोविड-19 संक्रमण से उबरे एफवन ड्राइवर वेटल, ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री में लेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 06:17 PM (IST)

सिल्वरस्टोन (ब्रिटेन) : फॉर्मूला वन (एफवन) टीम एस्टन मार्टिन ने गुरुवार को कहा कि उनके अनुभवी ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद ‘रेस में भाग लेने के लिए फिट' हैं। चार बार के विश्व चैंपियन 10 अप्रैल को ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री में सत्र की शुरुआत करेंगे। 

जर्मनी के 34 वर्षीय वेटल कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण सत्र की पहली दो रेस (बहरीन और सऊदी अरब) का हिस्सा नहीं बन सके थे। ब्रिटेन की टीम एस्टन मार्टिन ने कहा, ‘हमें इस बात की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि वेटल अब रेस के लिए फिट हैं। वह मेलबर्न में लांस स्ट्रोक के साथ 2022 एफवन सत्र की शुरुआत करेंगे।' 

उनकी गैरमौजूदगी में टीम के रिजर्व ड्राइवर निको हल्केनबर्ग ने दोनों रेस में भाग लिया था। वह बहरीन में 17 वें और फिर सऊदी अरब में 12 वें स्थान पर रहे थे। एस्टन मार्टिन इस सत्र में अब भी अपने पहले अंक की तलाश है। 

Content Writer

Sanjeev