कोरोना महामारी के कारण रद्द हुई F1 यूएस ग्रां प्री

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 04:54 PM (IST)

वाशिंगटन : फॉर्मूला वन यूनाइटेड स्टेट्स ग्रां प्री (एफ1 यूएस जीपी) को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। एफ1 यूएस ग्रां प्री के रद्द होने के पहले इस वर्ष मेक्सिको सिटी ग्रां प्री, साओ पाओलो में ब्राजीलियन ग्रां प्री और मॉन्ट्रियल में कैनेडियन ग्रां प्री को भी रद्द कर दिया गया था।

एफ1 यूएस ग्रां प्री रेस का आयोजन इस वर्ष अक्टूबर में टेक्सास के ऑस्टिन में स्थित सकिर्ट ऑफ अमेरिकास में होने वाले वाला था लेकिन टेक्सास में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के कारण इसे रद्द करना पड़ा। सकिर्ट ऑफ द अमेरिकास के अध्यक्ष बॉबी एपस्टीन ने शुक्रवार को कहा, ‘मेरा मानना है कि हर किसी को यह लगता है कि इस रेस को कराना बहुत ही जोखिम भरा कार्य है।'

उन्होंने कहा, ‘यह अमेरिका के लिए बड़ा नुकसान है लेकिन यह राज्य के लिए भी बड़ी हानि है।' एपस्टीन ने कहा कि 2019 में यूएस ग्रां प्री का स्थानीय अर्थव्यवस्था पर प्रत्यक्ष रूप से 392 करोड़ डॉलर का प्रभाव पड़ा था। 

Sanjeev