फाफ और कोहली पिछले साल बहुत सुसंगत थे, रजत पाटीदार की फॉर्म पर भी बोले आकाश चोपड़ा

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए टूर्नामेंट के पिछले सीजन में निरंतर थे। अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए चोपड़ा ने कहा कि बेंगलुरु स्थित फ्रेंचाइजी के पास बैकअप के रूप में इंग्लिश बैटिंग ऑलराउंडर विल जैक हैं। 

चोपड़ा ने कहा, 'इस टीम में बैकअप के रूप में विल जैक भी हैं। इसलिए उनके पास बहुत सारे विकल्प हैं। शीर्ष पांच या छह उतने अच्छे हैं जितना आप कर सकते हैं। फाफ और कोहली पिछले साल बहुत सुसंगत थे और मैक्सी भी अब सुसंगत हो गए हैं। वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है और कैमरून ग्रीन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।' 

46 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि जो कोई भी एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्टॉप पर आता है, वह अपनी फॉर्म वापस पा लेता है। उन्होंने कहा, 'उनकी बल्लेबाजी को देखें। शुरुआत में आपके पास फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली होंगे। उसके बाद कैमरून ग्रीन आते हैं, उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल या रजत पाटीदार आते हैं - ये पांच धुरंधर बल्लेबाज। अगर आपको लगता है कि रजत पाटीदार टेस्ट में फॉर्म में नहीं थे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, जो भी चिन्नास्वामी तक पहुंचता है वह अपना रूप वापस पा लेता है।' 
 

Content Writer

Sanjeev