डु प्लेसिस का डे-नाइट टेस्ट में खेलना संदिग्ध

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2017 - 09:30 AM (IST)

एलिजाबेथ: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का जिम्बाब्वे के खिलाफ यहां मंगलवार से शुरु होने वाले एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।  डु प्लेसिस को वायरल बुखार है और जिसके कारण वह दक्षिण अफ्रीका में पहली बार हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं। डे नाइट टेस्ट मैच चार दिन का होगा।   

डु प्लेसिस ने कहा कि पिछले सप्ताह मेरी खेलने की उम्मीदें 80-20 थीं और अब शायद 60-40 हो गई हैं। पिछले दो सप्ताह में मैंने अच्छा सुधार किया है, लेकिन पिछले सप्ताह मुझे वायरल ने पकड़ लिया जिसने मुझे सुस्त कर दिया है। मैं अभी भी अभ्यास करने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन देखता हूं कि आगे क्या होता है।  डु प्लेसिस को इस साल अक्टूबर में बंगलादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। चोट के कारण ही वह ट्वंटी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।