डुप्लेसिस ने कहा- श्रीलंका में टेस्ट सीरीज के दाैरान अहम होंगे स्टेन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 08:04 PM (IST)

गॉलः दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर आज यहां तेज गेंदबाज डेल स्टेन और बाकी गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई।            

स्टेन चोट से वापसी कर रहे हैं और उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट जनवरी में खेला था और उनके दो टेस्ट की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण में अहम होने की उम्मीद है। डुप्लेसिस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ स्टेन को एक विकेट मिलता है और वह दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में से एक इसलिये है क्योंकि वह इतना कुशल है। मैं डेल से फिर से उतनी ही रफ्तार से गेंदबाजी करने की उम्मीद कर रहा हूं। ’’           

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए हमारी टीम में काबिलियत है कि कोई भी सतह हो , हम 20 विकेट चटका सकते हैं।’’ स्टेन को दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज बनने और शॉन पोलाक (421) को पीछे छोडऩे के लिये तीन विकेट की दरकार है। उनके नाम अभी 419 विकेट हैं।  

Rahul