फाफ डुप्लेसिस ने की कोहली, विलियमसन और धवन की बराबरी, बनाया ये बड़ा रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 11:14 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस मैच में चेन्नई की तरफ से फाॅफ डु प्लेसिस ने शानदार पारी खेलते हुए बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। डुप्लेसिस आईपीएल में लगातार चार मैचों 50 या उससे अधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 

डुप्लेसिस ने मुंबई के खिलाफ दिल्ली के मैदान में 50 रन की पारी खेलकर आईपीएल में लगातार 50 प्लस रन बनाने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने शिखर धवन, केन विलियमसन और विराट कोहली की बरारबी कर ली है। इन तीनों खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में 4 मैचों में लगातार 50 प्लस स्कोर बनाए हैं। वहीं यदि डुप्लेसिस अगले मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेल लेते हैं तो वह डेविड वार्नर, जोस बटलर और वीरेंद्र सहवाग के क्लब में शामिल हो जाएंगे। इन तीनों ने आईपीएल में 5 बार 50 प्लस रन बनाए हैं। 

आईपीएल में चार या उससे अधिक बार लगातार 50+ स्कोर 

वीरेंद्र सहवाग - 5 बार, 2012 में डीसी के लिए 
जोस बटलर - 5 बार, 2018 में राजस्थान के लिए 
डेविड वार्नर - 5 बार, 2019 में हैदराबाद के लिए 
विराट कोहली - 4 बार, 2016 में आरसीबी के लिए 
केन विलियमसन - 4 बार, 2018 में हैदराबाद के लिए 
शिखर धवन - 4 बार, 2020 में डीसी के लिए 
फाफ डु प्लेसिस - 4 बार, 2021 में सीएसके के लिए 

फाफ डुप्लेसिस की आईपीएल में आखिरी 5 पारियां 

सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस - 50*
सीएसके बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- 56
सीएसके बनाम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 50
सीएसके बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स - 95*
सीएसके बनाम राजस्थान राॅयल्स - 33 

मैच की बात करें तो चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डुप्लेसिस (50), मोईन अली (58) और अंबाती रायडू (72) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मुंबई को 219 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में कायरन पोलार्ड की 34 गेंदों पर 87 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई ने ये लक्ष्य हासिल कर मैच को अपने नाम कर लिया। 

Content Writer

Sanjeev