CPL में चला फाफ डु प्लेसिस का बल्ला, 18 ब्राऊंड्रीज लगाकर बनाया शतक

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 10:30 PM (IST)

नई दिल्ली : कैरेबियन प्रीमियर लीग के तहत सेंट लूसिया किंग्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले गए मैच में फाफ डु प्लेसिस ने धुआंधर प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींच लिया। फाफ ने सेंट लुसिया की ओर से ओपनिंग करते हुए महज 60 गेंदों में 13 चौके और पांच छक्कों की मदद से 120 रन बनाए और अपनी टीम को 224 रन तक पहुंचा दिया। खास बात यह रही कि मैच के दौरान रोस्टर चेज का भी बल्ला खूब चला। चेस ने 31 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। 

Faf du Plessis, CPL, Saint Lucia Kings vs St Kitts and Nevis Patriots, कैरेबियन प्रीमियर लीग, फाफ डु प्लेसिस, Caribbean Premier League 2021, Cricket news in hindi, sports news

मैच के दौरान सेंट किट्स एंड नेविस के कप्तान डीजे ब्रावो की जमकर पिटाई हुई। महज 3.2 ओवर फेंकने वाले ब्रावो को 50 रन पड़े। वह विकेट भी कोई नहीं ले सके। इसके अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने भी अपने चार ओवरों में 45 रन लुटा दिए। सेंट किट्स की ओर से फैबियन ऐलन और फवाह अहमद ने 1-1 विकेट लिया। 

Faf du Plessis, CPL, Saint Lucia Kings vs St Kitts and Nevis Patriots, कैरेबियन प्रीमियर लीग, फाफ डु प्लेसिस, Caribbean Premier League 2021, Cricket news in hindi, sports news
बता दें कि फाफ डु प्लेसिस ट्वंटी-20 क्रिकेट के धांसु बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। 37 साल के डु प्लेसिस आई.पी.एल. में भी खूब रन बनाते हैं। उन्होंने अब तक 252 ट्वंटी-20 मैच खेलकर 6281 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक 128 के आसपास चल रही है। वह एक शतक और 21 अर्धशतक लगा चुके हैं। जिसमें 552 चौके और 191 छक्के शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News