फाफ डु प्लेसिस ने दिखाए गेंदबाज को तारे, जड़ा IPL 2023 का सबसे लंबा छक्का (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 10:23 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: सोमवार को आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। आरसीबी की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस, बल्लेबाज विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली और तीनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा। आरसीबी की ओर से कप्तान डु प्लेसिस ने 46 गेंदों में 79  नाबाद रन बना टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और इतने ही छक्के निकले । वहीं इस मैच में डु प्लेसिस ने 115 मीटर का छक्का भी जड़ा जोकि आईपीएल 2023 का सबसे लंबा छक्का है।

डु प्लेसिस ने पारी के 15वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर 115 मीटर का लंबा छक्का जमाया। इस 115 मीटर लंबे छक्के को स्टेडियम भी नहीं रोक पाया और गेंद सीधी स्टेडियम के बाहर पहुंच गई।

 

Absolute Carnage 🔥🔥@faf1307 deposits one out of the PARK 💥💥

We are in for an entertaining finish here folks!

Follow the match ▶️ https://t.co/76LlGgKZaq#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/ugHZEMWHeh

— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023


कोहली और मैक्सवेल ने भी मचाया हल्ला

फाफ डु प्लेसिस के साथ-साथ इस मैच में विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला भी खूब चला। कोहली ने इस मैच में 44 गेंदों में 61 रन जड़े। उनकी इस पारी के दौरान 4 चौके और इतने ही छक्के निकले। कोहली के अलावा मैक्सवेल ने भी 29 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News