फैफ डुप्लेसिस ने बताया- इस कारण चेन्नई की टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 11:34 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। चेन्नई के अब 18 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष पर है। इस मैच में गायकवाड़ और डुप्लेसिस ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने 75 रन की साझेदारी की और जीत की नींव रखी। मैच के बाद डुप्लेसिस ने कहा कि मुझे ज्यादा मेहनत करना पसंद है।

मैच के बाद डुप्लेसिस ने अपने आउट होने पर कहा कि मैंने अच्छी तरह से शॉट नहीं खेला। पर मैं अगली बार जरूर इसे खेलूंगा। मैंने इस टूर्नामेंट से पहले काफी काम किया है ताकि मैं रन बना सकूं और मुझे यह करना भी पसंद है। शुरूआती खेल में यह करने में नाकाम रहा। फिल्डिंग पर डुप्लेसिस ने कहा कि मैं कैच छोड़ना नहीं चाहता मुझे ऐसा काम करना पसंद है लॉन्ग से लॉन्ग ऑफ की तरफ दौड़ना। हमारी बल्लेबाजी लाइन अप काफी लंबी है। हमारे पास कुछ बल्लेबाज हैं जो आक्रामक रहते हैं हर समय। तो इसलिए अगर एक विकेट गिरता है तो दूसरा बल्लेबाज रन बनाने के लिए तैयार रहता है। मोईन अली दूसरे स्पिनर के तौर पर बहुत शानदार हैं। हमारी टीम काफी सतुंलित है और यही कारण है कि हम अच्छा कर रहे हैं। 

Content Writer

Raj chaurasiya