फागरनेस इंटरनेशनल शतरंज – अर्जुन एरिगासी समेत 4 भारतीय सयुंक्त बढ़त पर

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 02:06 PM (IST)

फागरनेस , नॉर्वे ( निकलेश  जैन ) फागरनेस इंटरनेशनल शतरंज 2022 में इस समय 71 ग्रांड मास्टर समेत दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुक़ाबले देखने को मिल रहे है पर खासतौर पर भारत के शीर्ष 15 के कई खिलाड़ी अभी अपनी रेटिंग को बढ़ाकर आगामी शतरंज ओलंपियाड में अपनी जगह बनाने में लगे हुए है । प्रतियोगिता में अब तक छह राउंड खेले जा चुके है और फिलहाल टॉप सीड भारत के अर्जुन एरिगासी, निहाल सरीन, कृष्णन शशिकिरण और आर्यन चोपड़ा 4.5 अंक बनाकर 7 अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । छठे राउंड में पहले बोर्ड पर अर्जुन एरिगासी नें नॉर्वे के ओलसन उरकेडल से बाजी ड्रॉ खेली जबकि पांचवें बोर्ड पर कृष्णन शशिकिरण नें नॉर्वे के फ़्रेडरिक कासेन को ,छठे बोर्ड पर निहाल सरीन नें कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया को तो सातवें बोर्ड पर आर्यन चोपड़ा नें नॉर्वे के अब्दुलरौफ एलहम को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त में जगह बनाई वही आठवे बोर्ड पर एसपी सेथुरमन नें नॉर्वे के आन्द्रेस होबर को पराजित करते हुए 4 अंक बना लिए है । फिलहाल भारत के अर्जुन एरिगासी 2678 रेटिंग के साथ लगभग भारत की ए टीम के लिए जगह बना चुके है जबकि निहाल और शशिकिरण को आनंद के नहीं खेलने की स्थिति में मौका मिल सकता है और फिलहाल निहाल इस दौड़ में 2 अंको से आगे चल रहे है । 9 राउंड के इस  टूर्नामेंट का अंतिम राउंड 17 अप्रैल को खेला जाएगा ।

Content Writer

Niklesh Jain