दोहरे शतक से चूके फखर जमान, अपने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 09:59 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान के सामने 342 रन का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 193 रन की अक्रामक पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। पाकिस्तान की टीम ने द.अफ्रीका के सामने दूसरा वनडे मैच में 17 रन से हार गए। इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी लेकिन द.अफ्रीका ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दी है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने अपनी इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। 

PunjabKesari

द.अफ्रीकी टीम द्वारा दिए गए 342 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। लेकिन उन्हें दूसरे छोर किसी बल्लेबाज कोई खास साथ नहीं मिला। बावजूद इसके फखर ने अकेले दम पर पाकिस्तान टीम के स्कोर को 300 के पार ले गए। लेकिन लक्ष्य से पहले वह आउट हो गए। फखर जमान ने 193 रन की पारी के दौरान 18 चौके और 10 छक्के लगाए। फखर जमान ने बनाए ये रिकॉर्ड -

वनडे मैचों में लक्ष्य का पीछा करते सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर

फखर ज़मान - 193 (155) बनाम दक्षिण अफ्रीका, आज
शेन वॉटसन - 185 * (96) बनाम बांग्लादेश, 2011
एमएस धोनी - 183 * (145) बनाम श्रीलंका, 2005
विराट कोहली - 183 (148) बनाम पाकिस्तान, 2012
रॉस टेलर - 181 * (147) बनाम इंग्लैंड, 2018

वनडे में 190 पर आउट होने वाले खिलाड़ी

सईद अनवर - 194 बनाम भारत (1997)
फखर ज़मान - 193 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2021)

वनडे में सबसे अधिक 190 पार स्कोर 

3: रोहित शर्मा
2: फखर जमान


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News