सुरक्षा घेरा तोड़ केएल राहुल से मिलने पहुंचा फैन, भारतीय बल्लेबाज ने भी लगाया गले, Video
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 06:57 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच के तुरंत बाद सुरक्षा घेरा तोड़कर एक फैन केएल राहुल से मिलने मैदान में आ घुसा। केएल राहुल ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर छक्का लगाकर मैच का अंत किया और भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत के फाइनल में जगह बनाई।
विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के अपना काम करने के बाद जब 12 गेंदें पर चार रन की जरूरत थी तो राहुल ने गेंद को स्टैंड तक पहुंचाया जिससे भारत की चार विकेट से जीत सुनिश्चित हो गई। जैसे ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला लिया, स्टेडियम गूंज उठा। इस दौरान भावुक हुए एक फैन ने मैदान पर दौड़कर राहुल को गले लगा लिया। दिलचस्प बात यह है कि राहुल ने भी बिना घबराए उन्हें गले लगा लिया। वास्तव में, राहुल ने इशारा किया और प्रशंसक ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
The way this fan ran towards KL Rahul in such happiness and just didn't care to get permanently banned from Dubai stadium. ❤️ pic.twitter.com/aBb7NkGnW1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 5, 2025
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतकों की बदौलत 264 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 43 रन पर दोनों ओपनर्स गंवा दिए। लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 45 तो विराट कोहली ने 84 रन बनाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। अंत में हार्दिक पांड्या (28) के साथ केएल राहुल ने बड़ी हिट लगाकर भारत की झोली में मैच डाल दिया। अब रोहित शर्मा के पास बतौर कप्तान दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट्स जीतने का मौका बन गया है।