रियान पराग के लिए फैन ने तोड़ा सुरक्षा घेरा, सोशल मीडिया पर चला मीम्स फेस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 11:59 PM (IST)

खेल डैस्क : घरेलू मैदान गुवाहाटी में लोकल स्टार रियान पराग जब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बनकर उतरे तो दर्शकों ने गजब उत्साह दिखाया। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में भले ही राजस्थान की जीत नहीं हुई लेकिन क्रिकेट फैंस ने अपने प्रशंसकों का खासा उत्साह बढ़ाया। पराग असम क्रिकेट के हीरो है। असम क्रिकेट लीग के दौरान भी वह चौके छक्कों की बरसात करते दिखते हैं। बहरहाल, पराग जब कोलकाता के खिलाफ मैच में गेंदबाजी कर रहे थे तो एक बर फिर से सुरक्षा घेरा तोड़कर एक फैन मैदान पर घुस गया। उसने रियान के पैरों को हाथ लगाया। उक्त घटना देखने के बाद क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स किए क्योंकि अब तक धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए ही सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर आते रहे हैं। रियान के लिए ऐसा होना उन्हें भविष्य के स्टार में अंकित कर रहा है। 

 

 


हालांकि उक्त घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर मीम्स भी शेयर किए। 

 

 

मैच के दौरान कोलकाता के मोईन अली सातवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। उनका विकेट रन-आउट से आया और यह काफी आकस्मिक था, जहां अपील करने पर कोई भी वास्तव में आश्वस्त नहीं था। दरअसल, मोईन ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर शॉट मारा और दो रन के लिए भागे। दूसरे रन पर डीकॉक ने अचानक मन कर दिया। मोईन जब क्रीज पर आए तब तक तीक्षाना ने नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो मार दिया। रियान ने इसे ऐसे ही पकड़कर बेल्स उड़ा दी। वह उत्साहित नहीं थे। लेकिन जैसे ही रिप्ले दिखाया गया तो पता चला कि यह आऊट है। रियान बेहद खुश नजर आए। इससे राजस्थान को पहली सफलता भी मिली। 

 

 

मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने गुवाहाटी के मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। कोलकाता को सिर्फ 152 रन का लक्ष्य मिला था क्योंकि राजस्थान की ओर से कप्तान पराग 25, ध्रूव ज्यूरेल 33 रन ही बना पाए थे। जवाब में डीकॉक ने 61 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 97 तो रघुवंशी ने 17 गेंदों पर 22 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। पिछले मुकाबले में भी श्रेयस अय्यर 97 पर नाबाद रहे थे और उनकी टीम जीत गई थी। डीकॉक के साथ भी ऐसा ही हुआ। डीकॉक ने आखिरी ओवर में जरूर 16 रन बनाए लेकिन जोफ्रा आर्चर ने दो वाइड फेंककर उनका शतक नहीं बनने दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News