"टिकट की रकम वसूल नहीं हुई", भारतीय बल्लेबाजों से फैंस निराश, कई दर्शक पहले ही स्टेडियम से बाहर निकले
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 07:40 PM (IST)

इंदौर: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी स्पर्धा के तहत इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की फिरकी के आगे नाकाम भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर दर्शकों ने बृहस्पतिवार को गहरी निराशा जताई। चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक के बावजूद भारत, नाथन लियोन (64 रन पर आठ विकेट) की फिरकी के जादू के सामने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में 163 रन पर ढेर हो गया जिससे मेहमान टीम को 76 रन का आसान लक्ष्य मिला।
चश्मदीदों ने बताया कि टेस्ट मैच के पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन होलकर स्टेडियम में वैसे ही कम भीड़ थी और भारतीयबल्लेबाजों के एक के बाद एक विकेट गिरने से कई दर्शक निराश होकर दिन का खेल खत्म होने से पहले ही बाहर निकलते देखे गए।
बैतूल जिले से अपने एक दोस्त के साथ टेस्ट मैच देखने आए राहुल लोखंडे ने ‘‘पीटीआई-भाषा'' से कहा,‘‘हम बस से बड़ी दूर से मैच देखने आए थे, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया और हमारे टिकट की रकम वसूल नहीं हुई। दो ही दिन में टेस्ट मैच खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। लगता है कि तीसरे दिन (शुक्रवार) मैच एक घंटे ही चल सकेगा। इसलिए हम आज (बृहस्पतिवार) ही अपने गांव लौट रहे हैं।''
रतलाम से टेस्ट मैच देखने आए संजय पुरोहित ने कहा,‘‘हमें खासकर विराट कोहली से अच्छी बल्लेबाजी की बड़ी अपेक्षाएं थीं जो पूरी नहीं हो सकीं। लगता है कि तीसरे दिन ही टेस्ट मैच का नतीजा आ जाएगा।"
भोपाल में पढ़ रहे युवा विद्यार्थी ऋषभ गुप्ता भी उन दर्शकों में शामिल हैं जो दिन का खेल खत्म होने से पहले ही होलकर स्टेडियम से बाहर निकल गए। गुप्ता ने कहा,‘‘हमें लगा था कि कप्तान रोहित शर्मा या विराट कोहली में से कोई न कोई बल्लेबाज अच्छा खेलेगा, लेकिन भारत की दोनों पारियों में हम बल्लेबाजों से बेहद निराश हुए।''
होलकर स्टेडियम से बाहर निकले एक अन्य दर्शक सुविप्र नेमा ने कहा,‘‘हमें मैच में जरा भी मजा नहीं आया क्योंकि ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों ने बेहद खराब बल्लेबाजी की। हमें बस चेतेश्वर पुजारा को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगा। क्रिकेट के एक उत्साही प्रशंसक के रूप में मुझे लगता है कि टेस्ट मैच कम से कम चार दिन तो चलना ही चाहिए। लेकिन भारत में आजकल जिस तरह की पिच बनाई जा रही है, उससे तीन दिन में ही टेस्ट मैच खत्म हो जाता है।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो घर में होने लगेगा सब अशुभ

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल