धर्मशाला में T20 मैच रद्द होते ही भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर BCCI को किया ट्रोल

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 12:50 PM (IST)

धर्मशाला: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेला जाने वाला तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का पहला मुकाबला लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा। ऐसे में मैच रद्द होने के बाद सोशल मीडिया में फैंस ने बीसीसीआई को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। 

PunjabKesari
दरअसल, लगातार बारिश के बीच मैच अधिकारियों ने काफी इंतजार करने के बाद लगभग सात बजकर 45 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा जबकि तीसरा और अंतिम मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा। स्टेडियम हालांकि इस मुकाबले के लिए खचाखच भरा हुआ था और इस मैच के रद्द होने से निश्चित तौर पर दर्शक निराश हो गए।

फैंस का सबसे बड़ा एतराज इस बात पर था कि बीसीसीआई ने मौसम को देखते हुए धर्मशाला में मैच क्यों रखा। इसके अलावा भी कई और सवाल बीसीसीआई के रवैये पर उठाए गए।....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News