द. अफ्रीका के लिए बड़ी समस्या, तेज गेंदबाज डुआने ओलीवियर टेस्ट सीरीज से बाहर

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 09:30 PM (IST)

लंदन : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डुआने ओलीवियर चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 17 अगस्त से शुरू हो रही तीन टेस्ट की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बताया कि ओलीवियर के कूल्हे में चोट लगी है। इस तेज गेंदबाज को केंटरबरी में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि ओलीवियर के विकल्प के रूप में किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है।

सीएसए ने ट्वीट किया कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डुआने ओलीवियर दाएं कूल्हे में ग्रेड दो की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। उनके विकल्प के तौर पर किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। तीन टेस्ट की श्रृंखला का पहला टेस्ट 17 अगस्त से लाड्र्स में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैनचेस्टर में 25 अगस्त से जबकि तीसरा टेस्ट लंदन के द ओवल में 8 सितंबर से होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News

Recommended News