टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी का डर आया सामने, लंबा ब्रेक तेज गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 09:17 AM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का मानना है कि लगातार तीन महीने से ज्यादा समय तक नहीं दौड़ना तेज गेंदबाजों की फिटनेस में बाधा बन सकता है। बल्लेबाज योग और ट्रेनिंग से खुद को फिट बनाए रख सकते हैं लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए सिर्फ इन सबसे काम नहीं चलेगा और उन्हें जल्द ही दौड़ना शुरू करना होगा। कोविड-19 कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने के लिए भारत में तीन हफ्ते का लॉकडाउन (Lockdown) लगा है और यह अब दूसरे हफ्ते में है। देश में अभी तक इससे 3,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 70 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं।  

कोरोना वायरस का क्रिकेट पर असर 

PunjabKesari, Ashish Nehra
सारी खेल गतिविधियां बंद हो चुकी हैं जिससे शीर्ष खिलाड़ियों को घर पर रहना पड़ रहा है और वे खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं जबकि उन्हें उम्मीद है कि हालात सामान्य होने पर फिर से खेल शुरू हो जाएंगे। नेहरा ने कहा, ‘चलिए कुछ परिस्थितियां देखते हैं, जैसे कि अगर लॉकडाउन 15 अप्रैल को खत्म हो जाता है तो सामाजिक जीवन के सामान्य होने में काफी समय लगेगा।' उन्होंने कहा, ‘अगर आप मुझे पूछोगे तो मुझे जुलाई से पहले किसी भी क्रिकेट गतिविधि की उम्मीद नहीं दिखती। इसलिए शुरूआत होने से पहले यह लंबा ब्रेक है तो तेज गेंदबाजों के लिए फिट रहना सबसे बड़ी चुनौती होगी।' 

कोरोना वायरस के कारण तेज गेंदबाजों को परेशानी 

PunjabKesari, Ashish Nehra, Umesh Yadav
भारतीय टीम के पूर्व फिजियो जॉन ग्लोस्टर की तरह नेहरा को भी लगता है कि ज्यादातर क्रिकेटरों के लिए जगह की कमी समस्या है और तेज गेंदबाजों के साथ यह ज्यादा परेशानी भरा है। आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजी कोच रह चुके नेहरा ने कहा, ‘तेज गेंदबाजों के लिए दौड़ने के लिए जगह की कमी होती है। लेकिन इन हालातों से बचा नहीं जा सकता। इसलिए जिसके पास भी 15 मीटर से 20 मीटर तक का बगीचा है, उन्हें एक हफ्ते में तीन बार इस पर दौड़ना (शटल रन करना) चाहिए जब तक वे मैदान पर ट्रेनिंग के लिए वापसी नहीं कर लेते।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News