फेड कप : कोरोना वायरस के कारण तीन सप्ताह तक टला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के बाद चीन की जगह कजाखस्तान को फेड कप टेनिस प्रतियोगिता मेजबानी दी गई थी लेकिन मंगलवार से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट को तीन सप्ताह के लिए टाल दिया गया। इस प्रतियोगिता के एशिया-ओसियाना ग्रुप एक स्पर्धा का आयोजन पहले चीन के डोंगुआन शहर में 4 से 8 फरवरी तक होना था।

अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) के मुताबिक आईटीएफ ने टूर्नामेंट को स्थगित करने की पुष्टि की। इससे पहले कजाखस्तान की सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन पर रोक लगा दी थी।

एआईटीए की विज्ञप्ति में कहा गया कि आईटीएफ डब्ल्यूटीए के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि टूर्नामेंट के लिए शीर्ष खिलाडिय़ों की मौजूदगी सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही नये मेजबान के विकल्प को भी तलाश रहे हैं। भारत के अलावा चीन, कोरिया, चीनी ताइपे, इंडोनेशिया और उज्बेकिस्तान की टीमों ग्रुप एक से दो प्लेआफ स्थानों के लिए चुनौती पेश करेंगी।

Jasmeet