फेडरर के लिए नंबर वन बनने का मौका, सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 01:05 PM (IST)

रोट्र्डम (हालैंड) : ग्रैंड स्लेम खिताबों के बेताज बादशाह स्विट््जरलैंड के रोजर फेडरर अगले सप्ताह शुरु होने वाले एबीएन एमरो वल्र्ड टेनिस टूर्नामेंट में खेलेंगे जहां वह विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर काबिज स्पेन के राफेल नडाल से शीर्ष स्थान छीन सकते हैं। 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता फेडरर को एबीएन एमरो वल्र्ड टेनिस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है। फेडरर अगर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचते हैं तो वह फिर नडाल को अपदस्थ कर दुनिया में नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे। यहां दो बार चैंपियन रह चुके फेडरर अभी अपने चिरप्रतिद्वंद्वी नडाल से 155 अंक पीछे हैं। लेेकिन अगर वह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो उनके 180 अंक हो जाएंगे और वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लेंगे। फेडरर अगर ऐसा करते हैं तो वह शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे।
36 वर्षीय फेडरर ने एक बयान में कहा- यह टूर्नामेंट मेरे लिए खास है। मुझे याद है जब मैंने 1999 में यहां पहली बार खेला था और यह मेरा पहला टूर्नामेंट था जिसमें मुझे उच्च स्तर पर खेलने का मौका मिला था। टूर्नामेंट के 45वें संस्करण का हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी की बात होगी।Þ   फेडरर ने पिछले महीने ही क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना खिताब बरकरार रखा था। फेडरर का यह रिकॉर्ड छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन और 20 वां ग्रैंड स्लेम खिताब था।