फेनेस्ता ओपन का मुख्य ड्रा सोमवार से

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 07:41 PM (IST)

नई दिल्ली : फेनेस्ता ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप का मुख्य ड्रा सोमवार से शुरू होगा। सुरक्षा कारणों और कोविड 19 प्रतिबंधों के चलते इस बार केवल पुरुष और महिला मुकाबले ही आयोजित हो रहे हैं और विजेता को तीन-तीन लाख रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी। पुरुष वर्ग में निक्की पूनाचा, वीएम रणजीत, दलविंदर सिंह, विष्णु वर्धन और कुणाल आनंद खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे जबकि महिला वर्ग में प्रेरणा भाम्बरी, जील देसाई, शर्मदा बालू, साई संहिता और वैदेही चौधरी दावेदार रहेंगी।

डीएलटीए काम्प्लेक्स में सभी कोविड 19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखा जाएगा। डीसीएम श्रीराम लिमि के अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रबंध निदेशक अजय श्रीराम ने टूर्नामेंट के बारे में कहा कि फेनेस्ता ओपन नेशनल को आयोजित करना हमारे लिए बड़े गर्व की बात है। ओलम्पिक और पैरालम्पिक में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय खेल अब ऊंचाई पर हैं। भारतीय खेल अब धीरे-धीरे शुरू हो रहे हैं। हमारे लिए फेनेस्ता ओपन की मेजबानी एक जूनून और गर्व की बात है। मुख्य ड्रा सोमवार से शुरू होगा और दोनों फाइनल 30 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

Content Writer

Jasmeet